लॉक डाउनः पुलिस-प्रशासन की टीम मुस्तैद
 


देहरादून। प्रदेश में 31 मार्च तक के लॉकडाउन की घोषणा के बाद प्रदेश की राजधानी, देहरादून में लॉक डाउन का असर साफतौर से देखने को मिल रहा है । देहरादून पुलिस व जिला प्रशासन की मुस्तैदी वजह से लॉकडाउन सफल साबित हो रहा है। देहरादून एसएसपी डीआईजी अरुण मोहन जोशी पुलिस फोर्स के साथ शहर के विभिन्न चैराहों, मोहल्लों व गलियों में घूम घूम कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। एसएसपी डीआईजी जोशी ने लोगों से आह्वान किया है कि वह अपने घरों में रही रहें और जरूरत पड़ने पर ही अपने घरों से बाहर निकलें। 

कहा कि पुलिस जनता के साथ है और उनकी हरसंभव मदद करने के लिए चैबीसों घंटे तैयार है। देहरादून एसएसपी डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि शहरवासियों की मदद के लिए पुलिस ने आपात व थाने के नंबर भी जारी किए हैं। कुछ जगह गलियों में कुछ देर के लिए दुकानें खुलीं जो बाद में बंद कर दी गईं। वहीं पुलिस प्रशासन के आला अफसर सुबह से ही भ्रमण पर रहे। दूसरी तरफ नगर निगम के हजारों कर्मचारी शहर को विसंक्रमित करने में जुटे थे। नगर निगम की टीम ने रसायनों से सड़कों, बस अड्डों सहित सार्वजनिक स्थानों पर छिड़काव किया गया। हालांकि, शहर के कुछ जगह गलियों में कुछ देर के लिए दुकानें खुलीं जो बाद में बंद कर दी गईं। वहीं पुलिस प्रशासन के आला अफसर सुबह से ही भ्रमण पर रहे। दूसरी तरफ नगर निगम के हजारों कर्मचारी शहर को विसंक्रमित करने में जुटे थे। नगर निगम की टीम ने रसायनों से सड़कों, बस अड्डों सहित सार्वजनिक स्थानों पर छिड़काव किया गया।